*महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलकर मिलती है सफल जीवन की प्रेरणा 👉👉👉👉👉👉👉👉👉महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई ,,,,,, भाजपा ने मनाया सेवा सप्ताह*

Share

महापुरूषों के पदचिन्हों पर चलकर मिलती हैं सफल जीवन के लिए नित नई प्रेरणायें

उक्त कथन आज सेवा सप्ताह कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा श्री खजानदास ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के छठे दिन के कार्यक्रम के अवसर पर कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय !जन नायक पिछड़ों, गरीबों, समाज में वंचितों, एवं किसानों के मसीहा हैं।

आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश, जिला एवं मण्डल स्तर पर पूर्व नियत कार्यक्रम के अनुसार दिव्याँगों को कृतिम अंग, छड़ियां तथा कमजोर नजर वालों को चश्मे वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ स्वच्छता अभियान चलाकर महान विभूतियों की मूर्तियों की सफाई की गई।

कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रदेश संयोजक खजानदास जी एवं कार्यकर्ताओं के साथ पं० दीनदयाल पार्क की सफाई के साथ ही प० दीनदयाल जी की मूर्ति की साफ- सफाई की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार घंटाघर में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी, लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल, स्व० इन्द्रमणी बडोनी, स्व हेमवती नन्दन बहुगुणा जी की मर्तियों की सफाई तथा राजीव गांधी काँम्पलैक्स में सफाई के साथ ही स्व राजीव गांधी जी की मूर्ति की सफाई, गाँधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, प० जवाहरलाल नेहरू जी, सुभाषचन्द्र बोस जी एवं वीर केसरीचन्द जी की मूर्ति की साफ सफाई भी की गई।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत द्वारा मा० प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई प्रेषित की गई तथा प्रदेश भर में मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के प्रदेश, जिला एवं मण्डल संयोजकों को जन आकांक्षाओं के अनुरूप अब तक के सफल एवं बेहतरीन कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएंँ दी गई।

कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, दायित्वधारी (राज्यमंत्री) रविन्द्र कटारिया, एन एच पी सी के डायरेक्टर भगवत प्रसाद मकवाना, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महानगर के संयोजक एवं महामंत्री सत्येन्द्र सिह, महानगर मंन्त्री रतन सिंह चौहान, अम्बेडकर मण्डल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, करनपुर मण्डल अध्यक्ष श्री विनय थापा, महामंत्री अजय तिवाड़ी, राहुल लारा, आशीष नागरथ, पार्षद श्रीमती विमला गौड, मनोज जाटव एवं हरीश नाँरग, किशनलाल आहुजा, सतीश कपूर, सतेन्दर भण्डारी, श्रीमती विमला थपलियाल, श्रीमती पुनम शर्मा, श्रीमती हिमानी रावत, श्रीमती शमीना, सौरभ डोभाल सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You May Also Like