*विधान सभा अपडेट👉👉👉👉👉👉👉👉 विधानसभा सत्र में सिटिंग व्यवस्था पर मंथन,,,,,,, इन्हें मिल सकती है ऑनलाइन प्रतिभाग की इजाजत*

Share

विधानसभा सत्र में विधायकों की सिटिंग व्यवस्था पर मंथन

65 साल से अधिक उम्र के विधायकों को ऑनलाइन प्रतिभाग करने की व्यवस्था पर विचार

विधानसभा के आगामी मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज विधानसभा भवन में सभा मंडप का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री अग्रवाल ने कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए विधायकों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया।

सभा मंडप के निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु एवं सुरक्षा की दृष्टि से 2 गज की दूरी बनाए रखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों के संग 70 विधायकों के सिटिंग व्यवस्था पर चर्चा की।इस दौरान श्री अग्रवाल ने पत्रकार दीर्घा एवं दर्शक दीर्घा में भी विधायकों को बैठने की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के संग मंथन किया।विधानसभा अध्यक्ष ने कोविड-19 से बचाव हेतु कई अन्य विषयों पर भी अधिकारियों के संग वार्ता की

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार विधानसभा सत्र चलाना एक चुनौती से कम नहीं है।उन्होंने कहा कि इस चुनौती को स्वीकार करते हुए सुरक्षा के सभी इंतजामों को पुख्ता कर विधानसभा सत्र को चलाया जाएगा जिसके लिए वह लगातार अधिकारियों के संग बैठक कर मंथन कर रहे हैं।श्री अग्रवाल ने कहा कि सदन के भीतर दर्शक दीर्घा एवं पत्रकार दीर्घा का उपयोग भी विधायकों के बैठने की व्यवस्था में किया जा सकता है जिसके लिए उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा भी की है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक उम्र के माननीय सदस्यों को ऑनलाइन सदन में प्रतिभाग करने के लिए भी विचार किया जा सकता है

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे पक्ष एवं विपक्ष के नेता गणों से बैठक कर सत्र को लेकर एवं सदन से संबंधित व्यवस्थाओं पर वार्ता कर अंतिम प्रारूप तैयार करेंगे।श्री अग्रवाल ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में सदन सुचारु रूप से चलाने के लिए पक्ष एवं विपक्ष सभी नेताओं का सहयोग चाहते हैं।उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से आने वाला विधानसभा सत्र अच्छे से आयोजित किया जाएगा।

You May Also Like