*आंदोलन का बिगुल👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉 प्रधान संगठन हुए एकजुट,,,,,,,,,, मांगें नहीं मानी तो तालाबंदी शुरू करेंगे*

Share

प्रधान संगठन जल जीवन मिशन के कार्यों हेतु एकजुट,,, बड़े आंदोलन की चेतावनी,,, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सेवा में
माननीय मुख्यमंत्री महोदय
उत्तराखंड शासन देहरादून
द्वारा- खंडविकास अधिकारी महोदय गैरसैण विकासखण्ड

विषय- ब्लॉक गैरसैंण जिला चमोली उत्तराखंड राज्य ग्राम प्रधान संगठन की विभिन्न मांगों के शीघ्र निराकरण के सम्बंध में-

महोदय
आपको अवगत कराते हुए निम्न बिंदुओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करते हैं-
1- हर घर नल हर घर जल जल जीवन मिशन) के अंतर्गत निर्माण योजनाओं को ठेकेदारी प्रथा से मुक्त कर ग्रामपंचायतों को कार्यदायी संस्था बनाया जाए।तथा पंचायतों में स्वजल द्वारा योजनाओं का निर्माण किया जाता है, ठीक उसी प्रकार जलनिगम,जलसंस्थान भी ग्राम पंचायतों को कार्यदायी संस्था बनाते हुए योजनाओं का निर्माण करे जिससे ग्राम पंचायत की जनता को रोजगार मिल सके। एवम जिस प्रकार (जल जीवन मिशन) के अंतर्गत कुछ कार्यदायी संस्थाओं)/विभागों द्वारा ठेकेदारो के माध्यम से जल जीवन मिशन की योजना निर्माण हेतु निविदा जारी की गयी थी जिनकी तत्काल निविदा रोक के लिए 14/08/2020 को प्रदेश प्रधान संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल आपसे मिला था परन्तु फिर भी निर्माण योजनाओं की निविदाओं प्रकिया को सुचारु रखा गया 17/08/2020 विभाग द्वारा जारी रखा
2- मौखिक रूप से आपको अवगत कराया गया था कि उत्तराखंड राज्य आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है, मनरेगा अंतर्गत ग्रामपंचायतों सुरक्षा दीवार निर्माण में शासन द्वारा लगाई गई रोक शीघ्र समाप्त की जाय। एवम 100 दिन रोजगार प्रति जॉबकार्ड से बढ़ाकर 200 दिन प्रति जॉबकार्ड किया जाए, तथा मजदूरों की प्रतिदिन मजदूरी 201 रूपये से बढ़ाकर500 रुपया प्रतिदिन किया जाए।
महोदय उक्त मांग पत्र उत्तराखंड प्रदेश ग्रामप्रधान संगठन द्वारा आपसे शिष्टाचार भेंट कर आपको दिया गया था। आपके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उक्त मांग पर हल निकाला जाएगा।लेकिन महोदय आपके द्वारा अभी तक कोई सकारात्मक पहल नही की गई है।
अतः महोदय उक्त मांग पत्र पर दिनाँक 19/08/2020 को दोपहर 12 बजे तक कोई सकारात्मक निर्णय ग्रामपंचायतों के हक में नही लिया जाता है तो उत्तराखंड प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन अपने अपने ब्लॉक संगठन के माध्यम से दिनाँक 19/08/2020 को दोपहर 12 बजे से ही अपने सम्बन्धित विकासखंडों में 2 दिवसीय ब्लॉक तालाबन्दी एवम धरना प्रदर्शन करेगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

प्रतिलिपि- श्रीमान उपजिलाधिकारी गैरसैंण महोदय- गैरसैंण तहसील
1- श्रीमान थानाध्यक्ष गैरसैंण महोदय/ एल. आई. यू गैरसैण

प्रदेश प्रधान संगठन सचिव

ब्लाक प्रधान संगठन गैरसैण

भवदीय
पान सिंह नेगी
अध्यक्ष

ब्लाक प्रधान संगठन गैरसैण, गोवर्धन बरमोला

प्रदेश प्रधान संगठन सचिव

You May Also Like