*अच्छी खबर👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉 विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के बयान पर खुशी व्यक्त की,,,,,,,,,, कहा प्रवासियों को पुनः पलायन से रोकना प्राथमिकता*

Share

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा जनप्रतिनिधियों के रिवर्स पलायन को लेकर दिये गये बयान का स्वागत किया है।

मुख्यमंत्री जी के इस बयान पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्वागत करते हुए कहा कि सभी विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों का रुख करना होगा जिससे सामान्य लोगों का भी रिवर्स पलायन हो सकेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि यही हमारी अवधारणा भी होनी चाहिए हमें पहाड़ों को विकसित करना है तो प्रतिनिधियों एवं विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में रहकर क्षेत्र का विकास करना होगा, जिससे प्रदेश का विकास भी संभव है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश लौटे प्रवासियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही रोज़गार एवं स्वरोज़गार योजनाओं से जुड़ने की भी बात कही।

श्री अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को हमें अवसर में बदलना है तो प्रवासियों को पुनः पलायन करने से रोकना होगा। इस कार्य के लिए विधायक एवं जनप्रतिनिधि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।

You May Also Like