*बारिश का कहर 👉👉👉भारी बारिश से तबाही,,, सरखेत में फटा बादल ,,, एक बड़ा पुल बहा, संपर्क खत्म,,, अन्य जनपदों में भी भारी नुकसान*

Share

उत्तराखंड में बारिश का कहर

जनपद देहरादून में रायपुर विकासखंड के अंतर्गत सरखेत में फटा बादल रात्रि 2:45 बजे फटा बादल सॉन्ग नदी में आई बाढ़

सॉन्ग नदी में आई बाढ़ के कारण देहरादून से थानो जाने वाली सड़क पर बना बड़ा पुल वह गया है। देहरादून में स्पोर्ट्स कॉलेज से थानों की ओर जाने वाली सड़क पर बना बड़ा पुल बह गया जिस कारण क्षेत्र का संपर्क खत्म।

सरखेत में बादल फटने के बाद एसडीआरएफ की मदद से लोगों को रेस्क्यू करके निकाला गया। स्थानीय लोगों को मालदेवता स्थित रिसॉर्ट में शरण दी गई है

जनपद टिहरी के देहरादून से लगते हुए जौनपुर विकासखंड के गवाली डांडा गांव में प्रताप सिंह तथा वीर सिंह के मकान और गौशाला बह गए इसी गांव में भारी क्षति हुई है ग्रामीणों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय गवाली डांडा में शरण ले रखी है

इसी क्षेत्र में रगड़ गांव बाजार में भारी मात्रा में मलवा आ गया है सड़क किनारे की दुकानें टूटने की कगार पर हैं। सॉन्ग नदी के किनारे ही बसे अन्य गांव मैं भी नुकसान हुआ है

एक बड़ी खबर यह है कि इसी क्षेत्र में सोनाणा गांव से सॉन्ग नदी के पार कई गांव हैं जो सिर्फ एक ट्राली के सहारे आवाजाही कर पाते थे कल रात्रि की भीषण बारिश और सॉन्ग नदी में आई बाढ़ के कारण यह एकमात्र ट्रॉली भी बह गई जिस कारण सौंदना, चिफलडी, टोलिया काटल, गवाली डांडा तथा जामण काटल गांव का अन्य क्षेत्रों से संपर्क टूट गया है

जनपद पौड़ी के अंतर्गत यमकेश्वर क्षेत्र में भी बादल फटने से तबाही हुई है

यमकेश्वर क्षेत्र में ताल घाटी तथा हेवल घाटी एवं सत रुद्रा नदी में बाढ़ आने से बड़ा नुकसान हुआ है हेवल घाटी में लोगों की कार और कुछ घरों को नुकसान हुआ है यमकेश्वर मंदिर के प्रांगण को भी नुकसान पहुंचा है

यम्केश्वर विकासखंड के अंतर्गत खैर खाल मैं भी ऊपर से मलवा आने के कारण एक गौशाला दबने से दो पशुओं की मौत और लैट्रिन बाथरूम भी दब गया है

You May Also Like