*त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के सराहनीय प्रयास ,,,,पार्ट-1 👉👉👉👉👉👉 गजब की क्वॉरेंटाइन व्यवस्था,, टेंटों से सजा है गांव,, तो कहीं भोजन इकी बेहतरीन व्यवस्था,,,*

Share

🙏कोरोना से डरें नहीं🙏

🙏सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,,,,,,, सावधानी बरतें—– सुरक्षित रहें🙏
एसके सती,

अन्य राज्यों से घर वापसी कर चुके प्रवासियों के लिए इस वक्त ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के प्रतिनिधि सेवा भाव के साथ बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। इस हेतु प्रधानों को कोटि कोटि प्रणाम तथा धन्यवाद

वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट काल में उत्तराखंड के ग्राम प्रधान बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं, हर कोई अपनी सामर्थ्य के अनुरूप बाहरी राज्यों से अपने घरों को लौटे हुए प्रवासियों को अच्छी सुविधाएं प्रदान करने में जुटे हैं

आज ऐसे ही दो ग्राम प्रधानों तथा एक जिला पंचायत सदस्य के सराहनीय प्रयासों का जिक्र———

👉 एक महिला प्रधान जी ने अपने गांव में 40 से अधिक प्रवासियों के होम क्वॉरेंटाइन रखने के लिए टेंट नुमा क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए हैं

यह प्रधान हैं जनपद पौड़ी के अंतर्गत नैनीडांडा विकासखंड में स्थित भोपाटी ग्राम पंचायत की श्रीमती जसोदा देवी।

इनके प्रयासों में खेतों में जगह-जगह छोटे-छोटे टेंट बनाएंगे जिससे यहां का दृश्य बेहद सुंदर भी लग रहा है और प्रवासियों के रहने की उचित व्यवस्था भी हो गई है। इंन टेंटों में बिजली – पानी की उचित व्यवस्था की गई है

इस कार्य में गांव के एक मददगार व्यक्ति श्री डबल सिंह ने बड़ा सहयोग किया। इन्होंने टेंट बनाने के लिए बरसाती उपलब्ध कराई। इसके अलावा गांव का महिला मंगल दल की महिलाएं टेंट निर्माण तथा साफ-सफाई की व्यवस्थाओं में जुटी रही

👉 एक प्रधान जी ने अपने गांव में आए हुए 70 से अधिक प्रवासियों के रहने की उचित व्यवस्था के साथ ही बेहतरीन भोजन व्यवस्था का प्रबंध कर रखा है

यह प्रधान हैं जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत जखोली विकासखंड में स्थित बुढना ग्राम पंचायत के श्री जितेंद्र नैथानी।

इन्होंने ग्राम विकास संघर्ष समिति के सहयोग से 70 से अधिक प्रवासियों को खाने , रहने इत्यादि की बहुत अच्छी व्यवस्था जुटाई है,, ग्रामीण इन्हें बड़ा सहयोग दे रहे। यहां प्रवासियों को इंटर कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया है

👉 जनपद पौड़ी के अंतर्गत यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र मैं जिला पंचायत सदस्य चांदपुर, द्वारीखाल ने प्रवासियों के क्वॉरेंटाइन रहने के लिए अपनी बिल्डिंग उपलब्ध कराई है

यह जिला पंचायत सदस्य हैं ढौंर,ढांसी-ग्राम पंचायत निवासी अमन बिष्ट।

सदस्य जिला नियोजन समिति पौड़ी अमन बिष्ट ने अपील की है कि👉👉

यमकेश्वर विधानसभा सहित उत्तराखंड के समस्त प्रवासी भाई-बहिन जो बाहर शहरों से लौटकर क्षेत्र में आ रहे हैं उनसे मेरा हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि कम से कम 20 दिनों के लिए वह स्वयं को सभी से अलग रखें जिससे गांव वालों को किसी भी प्रकार का संक्रमण का खतरा न हो और साथ ही मेरा यमकेश्वर विधानसभा के सभी जन प्रतिनिधियों से निवेदन है कि प्रवासी भाई बहनों का अलग रहने का उचित प्रबंध करना अवश्य सुनिश्चित करें, ईश्वर ने यह मौका दिया है जनता की सेवा करने का जिसे हमें बहुत ईमानदारी से निभाना चाहिए

You May Also Like