राज्य कैबिनेट में आज 15 प्रस्ताव आए जिनमें से 13 प्रस्तावों पर मुहर लगी
आज की कैबिनेट में अन्य राज्यों में फंसे प्रदेशवासियों को वापस लाने के विषय में चर्चा हुई। ज्ञात हुआ है कि अभी तक अन्य राज्यों में फंसे 170252 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है।
राज्य कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले👉
-उत्तराखंड राज्य में शराब महंगी ₹20 से लेकर ₹200 तक महंगी हुई शराब,, देसी शराब ₹20 महंगी,, इंपोर्टेड ब्रांड ₹475 महंगे,,, हेल्थ केयर टैक्स लगा
-राज्य में बाहर आने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 70 हजार 252, आने वाले समय मे तेजी से बढ़ाई जाएगी यह संख्या। केन्द्र से बात कर के लंबी दूरी की ट्रेनों की मिली है स्वीकृति।
-पेट्रोल और 2 रुपये ओर डीजल पर 1 रुपये बढ़ाये गए। पेट्रोल-74.55₹, डीजल-64.17₹
-HNB मेडिकल यूनिवर्सिटी में सेवा नियमावली बनाई गई, पूर्व में नही थी नियावली।
-HNB मेडिकल यूनिवर्सिटी की सेवा नियमावली में कुलपति की आयु 65 से 70 की गई।
-तत्परता के साथ स्वरोजगार हेतु बाहर से आए लोगों को उद्यम हेतु ऋण देंगे,, डीएम करेंगे निर्णय तथा बैंकों को निर्देशित।
-उत्तराखंड खाद्य नागरिक आपूर्ति नियमावली 2020 में संशोधन। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की जगह लोक सेवा आयोग से होंगी भर्तियां