*अच्छी पहल 👉👉👉👉👉👉👉👉👉ग्रामीणों की पहल पर उद्यान विभाग ने फल पट्टी विकसित करने को कदम उठाए,, कैड़ीगाड से रिपोर्ट👉*

Share

ग्रामीणों की पहल पर उद्यान विभाग ने आगे आकर कैडीगाड को “फल गाड ” फलपट्टी बनाने का निर्णय लिया

बड़ी संख्या में रोपे जा रहे हैं फलदार पौधे

किशोर भूषण नौटियाल की रिपोर्ट👇

दिनॉक 10-06-2020 को सहायक उद्यान अधिकारी श्री हुकुम लाल जी और बैजनाथ पैन्यूली जी द्वारा ग्राम पंचायत पुजार गांव धनारी के कैडीगाड मरगांव क्रेशर से ऊपर की भूमि का सर्वे कर उक्त भूमि पर नींबू का वृक्ष किनू का वृक्ष माल्टा का वृक्ष और अखरोट खुमानी आदि के वृक्ष की जानकारी हमें दी गई और आगे कैडीगाड को फल की गाड बनाने का विश्वास हमें और हमारे ग्रामीणों को दिया आने वाले सीजन में विभाग द्वारा हमें वृक्ष दिए जाएंगे और सब्जी उत्पादन, मत्स्य, पालन, बागवानी के लिये स्वरोजगार के अवसर जुटायें जिसके मा० विधायक जी गगोत्री एवं जिलाधिकारी महोदय जी द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को बढ़ावा देने हेतु प्रयास किये जा रहे है ।

आगे पूरे क्षेत्र में बागवानी,सब्जी उत्पादन,का हब बनाया जाएगा सर्वे में श्री सम्पूर्णानन्द सेमवाल जी ओमप्रकाश नौटियाल जी सुशील सेमवाल जी केदार दत्त सेमवाल जी अरुण उनियाल जी विशालमणि उनियाल जी रामनारायण उनियाल जी आदि मौजूद रहे ।।
किशोर भूषण सेमवाल
क्षेत्र पंचायत सदस्य
पुजार गाँव धनारी विकासखण्ड डुण्डा उत्तरकाशी

You May Also Like