*खुशखबरी 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉अन्य राज्यों में फंसे घर वापसी की बाट जोह रहे लगभग 1लाख 65हजार प्रवासियों के लिए खुशी की खबर,, अब हर एक की होगी वापसी*

Share

अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड वासियों के लिए खुशी की खबर,, अब सभी को घर लाएगी सरकार

राज्य से बाहर निवास कर रहे उत्तराखंड के लगभग 1लाख 65 हजार लोगों ने घर वापसी के लिए आवेदन किया है

3 दिन पूर्व सरकार ने फैसला लिया था कि केंद्रीय गाइडलाइन के अनुसार केवल उन्हीं लोगों को घर लाएंगे जो रास्तों में फंसे हैं या शिविरों में है

अब प्रवासी उत्तराखंडियों के बढ़ते दबाव तथा माननीय विधायकों की मांग पर सरकार ने फैसला बदल दिया

मुख्य सचिव ने कहा है कि अब आवेदन कर चुके हर एक प्रदेश वासी को घर लाया जाएगा

इससे 3 दिन पूर्व से छाई मायूसी मिट गई।

अब तक 6000 प्रवासियों को राज्य में वापस ला चुकी है सरकार

यद्यपि अभी एक दर्जन राज्यों ने प्रवासियों को भेजने की सहमति नहीं दी तथापि उत्तराखंड सरकार लोगों को वापस लाने के हर संभव प्रयास कर रही है।

अभी तक चंडीगढ़ और जयपुर से बड़ी संख्या में लोगों की वापसी हुई है।

असमंजस की स्थिति खत्म।

You May Also Like