*मदद के हाथ 👉👉👉👉 किरायेदारी में रह रहे कमजोर लोगों तक सहायता पहुंचाने लगी है विकास समिति , 18 दिनों से लगातार मदद पहुंचा रहे लोग*

Share

किराएदारी में रह रहे कमजोर लोगों तक सहायता पहुंचाने लगी है सरस्वती विहार विकास समिति

देहरादून अजबपुर खुर्द क्षेत्र में सरस्वती विहार विकास समिति लगभग 18 दिनों से जरूरतमंदों तक पुलिस के सहयोग से भोजन पहुंचा रही है। आज समिति उन लोगों तक भी पहुंची जिनके परिवार बेहद कम मानदेय वाली नौकरियों पर निर्भर हैं तथा किराए के मकानों पर रहते हैं

आज दिनांक 17 अप्रैल 2020 को सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द द्वारा 300 खाने के पैकेट हरिद्वार बायपास पुलिस चौकी के माध्यम से वितरित किए गए समिति 30 मार्च 2020 से लगातार सामुदायिक भवन ब्लॉक ए से लगातार खाने के पैकेट तैयार कर रही है जिसमें सभी क्षेत्रवासियों का सहयोग मिल रहा है
समिति ने आज 10 ऐसे परिवारों को कच्चा राशन भी मुहैया कराया जो कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं और छोटी-मोटी नौकरी से अपना परिवार चलाते थे लेकिन लॉक डाउन की वजह से उनके परिवार पर संकट उत्पन्न हो गया था समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट ने कहा की यह ऐसे लोग थे जो संकोच से किसी को अपनी परेशानी नहीं बता रहे थे लेकिन समिति ने आसपास के लोगों को पूछ कर उनके घरों में गई और उन्हें जरूरत के सामान उपलब्ध कराया जिसमें 5 किलो चावल 5 किलो आटा दाल रिफाइन मसाले इत्यादि का पैकेट बनाए समिति के सचिव श्री गजेंद्र भंडारी ने कहा पिछले दो-तीन दिनों से ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई जा रही थी जो संकोच के मारे किसी को अपने घरों की स्थिति नहीं बता रहे थे आज समिति ने 10 परिवार को कच्चा राशन उपलब्ध कराया और आगे ऐसे जरूरतमंद लोगों की पहचान की जाएगी ताकि इस लॉन्ग डाउन में कोई भी भूखा ना रहे यही समिति का उद्देश्य है इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट सचिव श्री गजेंद्र भंडारी प्रचार सचिव श्री सोहन सिंह रौतेला श्री पुष्कर सिंह गुसाईं श्री कैलाश रमोला श्री विनोद सिंह पुंडीर श्री आशीष गुसाईं श्री उपेंद्र काला श्री अनिल गुसाईं श्री कुलानंद पोखरियाल आदि लोग उपस्थित थे।

You May Also Like