*शिक्षकों की टोली चली, गरीबों के द्वारे 👉👉👉👉👉👉👉👉👉जूनियर शिक्षक संगठन का “अन्न रथ” जरूरतमंदों को पहुंचा रहा राशन और अन्य आवश्यक सामग्री*

Share

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन , विकासखंड पोखरी जनपद चमोली के शिक्षकों की टोली जरूरतमंदों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने में जुटी है

कोरोना बीमारी संक्रमण के चलते अन्न की किल्लत झेल रहे बाहरी मजदूर वर्ग जोकि बिहार ,उत्तर प्रदेश व नेपाल के निवासी हैं तथा स्थानीय जरूरतमंदों की मदद के लिए जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन पोखरी ने हाथ बढ़ाए हैं।

जनपद चमोली के अंतर्गत पोखरी विकासखंड मुख्यालय क्षेत्र में फंसे हुए इन मजदूरों के सामने रोटी का संकट खड़ा हुआ। ऐसे में पोखरी जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन 7 अप्रैल से निरंतर मददगार बना हुआ है

संगठन द्वारा अन्न रथ चलाकर अन्न पैकेट वितरित किए जा रहे हैं । एक पैकेट ₹1 हजार का है जिसमें 10 किलो चावल, 10 किलो आटा ,2 किलो दाल ,1 किलो तेल ,1 किलो नमक तथा आधा किलो मसाले और एक साबुन शामिल है

थानाध्यक्ष पोखरी मनोहर भंडारी व एसआई वैभव गुप्ता के सहयोग से पोखरी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष उपेंद्र सती, विनोद सिंह सजवान तथा जगदम्बा जोशी द्वारा दो अन्न रथों से हर दिन अन्न पैकेट वितरित किए जा रहे हैं

यह व्यवस्था जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन पोखरी के समस्त 46 अध्यापक – अध्यापिकाओं के सहयोग से जुटाई गई है

यह पहल सचमुच सराहनीय है। इसी प्रकार अन्य लोग भी गरीबों की मदद के लिए आगे आयें तो मुश्किल घड़ी में राहत मिलेगी बड़ी

“सर्वे भवंतु सुखिनः”की भावना से हम सब को आगे आना होगा

🙏 घर पर रहें, सुखी रहें, लॉकडाउन का पालन करें ,अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप अवश्य डाउनलोड करें 🙏 🙏 एस के सती
समाचार प्रतिनिधि पोर्टल🙏

You May Also Like