आरोग्य सेतु ऐप की उपयोगिता के मद्देनजर उत्तराखंड शासन के निर्देशों के क्रम में संस्कृत शिक्षा निदेशक श्री एस पी खाली ने राज्य के समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर इस एप के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार पर बल दिया।
adminspComments Off on *मददगार लिंक, ऑनलाइन निजी वाहन पास👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉निजी वाहन से अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने अथवा उत्तराखंड से अन्य राज्य जाने के लिए दिए गए लिंक पर आवेदन करें👉👉👉👉*