*सकारात्मक रुख 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉 मा विधानसभा अध्यक्ष ने समस्या की गंभीरता रखी जिस पर मा मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया*

Share

मा विधानसभा अध्यक्ष ने अन्य प्रदेशों में फंसे उत्तराखंड यू की घर वापसी की बात रखी और मा मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शासकीय आवास पर भेंट कर उनसे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप व उसके रोकथाम संबंधी उपायों एवं लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस अपने राज्य में लाए जाने संबंधी विषय पर चर्चा वार्ता की।

वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड से कई लोग अन्य प्रदेशों में विभिन्न संस्थानों, प्राइवेट कंपनियों, होटलों मैं कार्यरत है।वहीं कई बच्चे कोचिंग व अन्य शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेशों में अध्ययनरत हैं।22 मार्च से लॉकडाउन होने के कारण यह सभी लोग विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं जिससे इनके समक्ष कई अन्य समस्याएं भी पैदा हुई है।उन्होंने कहा की सभी के द्वारा लगातार फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रदेश वापस आने की गुहार लगाई जा रही है।श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस विषय पर सरकार द्वारा गंभीरता से विचार कर अन्य प्रदेशों में फंसे हुए सभी उत्तराखंड वासियों को एक व्यवस्था बनाकर अपने प्रदेश वापस लाया जाए।

इस दौरान श्री अग्रवाल ने कल से एम्स ऋषिकेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से वार्ता की।श्री अग्रवाल ने कहा है कि एम्स ऋषिकेश में अभी तक 4 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जो की चिंता का विषय है।श्री अग्रवाल ने बताया कि इस सम्बंध में वह लगातार जिला प्रशासन एवं एम्स प्रशासन से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।श्री अग्रवाल ने कोविड-19 संक्रमण को रोके जाने संबंधित उपायों पर मुख्यमंत्री से विस्तृत में चर्चा वार्ता की।

अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड वासियों को घर वापस लाने के मुद्दे पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हम इसके लिए गंभीर हैं । उन्होंने कहा कि आज गृह मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन प्राप्त हो चुकी है, इसके बाद इस मामले में कुछ ठोस रणनीति बनाकर लोगों को सहूलियत पहुंचाई जाएगी।

You May Also Like