जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत सल्ट विकासखंड के मर्चूला के पास शिव मंदिर में लगभग 14 फुट लंबा अजगर मिला।
पहाड़ी क्षेत्र में इतना बड़ा अजगर मिलना सचमुच आश्चर्य वाली बात है।
यहां अजगर एक मंदिर में घुस गया । शिव मंदिर में रह रही शन्यासन (साध्वी ) ने अजगर को देख शोर मचा कर स्थानीय ग्रामीणों को इसकी सूचना दी । वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इधर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय सांपों को पकड़ने में महारत संजीव उर्फ संजू बाबा को दी। संजीव ने अजगर को सकुशल मंदिर से बाहर निकाल मौके पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों को सौंपा ।
वन कर्मी अजगर को अपने साथ ले गए।
अवश्य देखिए वीडियो👇