जघन्य घटना 👉 युवक ने पत्नी और उसकी दादी पर चाकू से वार किया तथा अपना गला रेत डाला

Share

युवक ने पत्नी और पत्नी की दादी को चाकू से गोद दिया

घटना हल्द्वानी – काठगोदाम थाना क्षेत्र में दमुआढ़ूंगा की है

यहां फास्ट फूड की रेहडी चलाने वाले युवक ने पहले पत्नी पर चाकू से वार किया और फिर बीच-बचाव को आई पत्नी की दादी पर भी वार कर दिया तथा इसके बाद अपना गला काट दिया।

दमुआढूंगा कस्बे के शिवपुरी मोहल्ला निवासी प्रेम सिंह गैड़ा ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर घायल किया और खुद अपना गला रेत कर आत्महत्या का प्रयास किया। बीच बचाव करने में पत्नी की दादी कुंती देवी घायल हो गई।

प्रेम सिंह अपनी पत्नी को ससुराल से खींचकर लाया था पत्नी का नाम कमला है ।

प्रेम सिंह का सुशीला देवी अस्पताल में इलाज चल रहा है

इस बीच विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

You May Also Like