एड्स नियंत्रण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Share

एड्स नियंत्रण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि अनुशासन एवं सहिष्णुता से एड्स नियंत्रण संभव है

धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें भाषण, रंगोली, निबंध तथा पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कालेज के छात्रों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 जानकी पंवार ने कहा कि अनुशासित जीवन एवं एड्स रोगियों के प्रति सहिष्णुता के भाव से हम इस विश्वव्यापी बीमारी को नियंत्रित एवं समभाव का वातावरण सृजित कर सकते हैं। इसमें युवाओं की भूमिका अति महत्वपूर्ण है।


राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में आयोजित इन प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रमों में कालेज के छात्र छात्राओं ने बढ चढकर भागीदारी की। भाषण प्रतियोगिता में साहिल, अंकित रंजन एवं सलोनी बिष्ट क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे जबकि रंगोली पतियोगिता में एड्स जागरूकता संबंधित विभिन्न कलाकृतियों को इंद्रधनुषी रंगों से उकेरते हुए अंजलि- आरती की जोड़ी ने प्रथम स्थान तथा सलोनी बिष्ट एवं आकृति की जोड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में शीतल कैंतुरा प्रथम तथा मानसी सेमवाल दूसरे स्थान पर रही। इसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी चमोली ने प्रथम व शिवानी ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जन्तु विज्ञान की प्राध्यापक डाॅ0 शैलजा रावत ने एड्स के वैज्ञानिक एवं सामाजिक उपचारों पर अपने विस्तृत विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट की कार्यक्रम अधिकारी एवं रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी डाॅ0 आराधना सक्सेना ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रतिभागी एवं उपस्थित छात्र छात्राओं को बधाई एवं कालेज के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डाॅ0 अनिल नैथानी, डाॅ नूपुर गर्ग, डाॅ0 पारूल मिश्रा, डाॅ0 चंदा नौटियाल, डाॅ0 ईरा सिंह, डाॅ0 सुधा रानी, डाॅ0 विक्रम वर्तवाल, डाॅ0 संजय कुमार, डाॅ0 मनोज सुन्द्रियाल, डाॅ0 सोनी, पूजा रानी, डाॅ0 चेतन भटृ, मैत्रेयी थपलियाल, मुनींद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

You May Also Like