एनसीपी अध्यक्ष शरद पंवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस
शरद पवार ने कहा कि अजित पवार ही गए भाजपा को समर्थन देने
सहा अचंभित करने वाली बात है कि राज्यपाल इतनी सुबह शपथ दिलाने के लिए कैसे तैयार हो गए
एनसीपी के विधायक राजेंद्र सिंह तथा दो अन्य ने खुलासा किया कि उन्हें अजित पवार ने घर पर बुलाया था बैठक के लिए और साथ में ले गए राज भवन। उन्हें पता ही नहीं था कि यहां शपथ दिलाई जा रही है।
शरद पवार ने यह भी खुलासा किया कि अजित पवार ने जो एनसीपी के 56 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र राज्यपाल को सौंपा वह झूठा है और कहीं ना कहीं उन्होंने राज्यपाल को धोखे में रखा
शरद पवार ने कहा कि जो विधायक बगावत कर चुके हैं यह कर रहे हैं उन्हें यह ध्यान रहे कि उनकी विधायक की जा सकती है। यदि वह बाई इलेक्शन (उपचुनाव) मैं यह बागी विधायक इलेक्शन लड़ेंगे एनसीपी, शिवसेना, कांग्रेस का गठबंधन इनके विरुद्ध चुनाव लड़ेगा
पीसी में उद्धव ठाकरे ब्यंग्य मारते हुए कहा कि लगता है कि चुनाव होने ही नहीं चाहिए। यूं ही जोड़-तोड़ कर सरकार बना लेनी चाहिए
शरद पवार ने कहा कि हम विधायकों की बैठक लेंगे। बैठक में हमारे सभी 56 विधायक आएंगे या नहीं आएंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है।
शरद पवार ने कहा कि हम अपनी कार्यवाही करेंगे ही और जीत हमारी होगी।
शरद पवार ने कहा जो विधायक धोखे में चले गए उन्हें निष्कासित करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।