गजब 👉 पॉलीथिन उन्मूलन के लिए देहरादून में 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला, आगे परिणाम जो भी हो पर रिकॉर्ड तो बन ही गया शायद, सड़क किनारे लगी पॉलिथीन की पट्टी भी चर्चा का विषय रही

Share

पॉलीथिन उन्मूलन के लिए देहरादून में 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई

सड़कों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर मेन रोड तक जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए। जिससे लोग परेशान भी बहुत हुए। परंतु कुल मिलाकर एक रोचक दृश्य तो देखने को मिला है

परिणाम तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन रिकॉर्ड तो बन गया है शायद

प्रातः 8:00 बजे से ही स्कूली बच्चे सड़कों के किनारे कतार बद्ध खड़े होने शुरू हो गए थे। 10:00 बजे एक सायरन बजा और उस समय पूरे मानव श्रृंखला रूट को जीरो जोन बनाया गया जिसमें कोई वाहन न चल सकें।10:15 बजे फिर एक सायरन बजा और उसके साथ ही कार्यक्रम की इतिश्री हो गई।

खास बात यह रही कि सड़क किनारे मानव श्रृंखला के लिए एक लंबी पट्टी लगाई गई जो कि पॉलीथिन से बनी हुई थी। इससे क्या संदेश दिया जा रहा था कार्यक्रम के आयोजक ही जाने

मानव श्रृंखला यह रोचक दृश्य👇

You May Also Like