केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखंड को जहां पर मेरी जरूरत होगी वहां मजबूती के साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में संजीवनी बूटियों का भंडार है।
केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक ने आज दून यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया। ” उच्च शिक्षा में गुणवत्ता उन्नयन” विषय पर आयोजित संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में डॉ निशंक ने कहा कि नई शिक्षा नीति नए भारत की आधारशिला रखने में कामयाब होगी। उन्होंने कहा कि गहन विचार-विमर्श के बाद के 33 वर्षों बाद नई शिक्षा नीति सामने आ रही है।
समारोह में केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक ने उच्च शिक्षा के ” लोगो ” का विमोचन भी किया।
डॉ निशंक ने कहा कि भारत विश्व गुरु रहा है। हिमालय पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है। पूरी दुनिया के निराश लोगों को हिमालय ने नई ऊर्जा दी है।
समारोह में आनंद वर्द्धन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ एस सी पंत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन पढ़ा गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर पुरोहित तथा प्रोफेसर कुमकुम रौतेला ने किया।
समारोह में अपर सचिव इकबाल अहमद, दून विश्वविद्यालय के कुलपति प्रौफेसर नौटियाल, प्रौफेसर केडी पुरोहित ,प्रौफेसर एमएसएम रावत, प्रोफेसर डीसी नैनवाल, प्रौफ़ेसर रचना नौटियाल तथा प्रौफेसर डीसी गोस्वामी, डॉक्टर प्रदीप पांडे आदि उपस्थित रहे