पुलिस की कामयाबी 👉 नाबालिग पहाड़ी लड़की को अपहरण होने से बचाया, अभियुक्त ऋषिकेश तक ले आया था लड़की को

Share

रुद्रप्रयाग पुलिस की त्वरित कार्यवाही बड़े काम आई।

नाबालिक बालिका का अपहरण होने से बचा

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नाबालिक लड़की के पिता द्वारा लिखित तहरीर देकर बताया गया कि उनकी 17 वर्षीय लड़की घर में कुछ बताये बिना कही चली गयी है। इस पर त्वरित कार्यवाही कर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री नवनीत सिंह द्वारा धारा 363 IPC का मुकदमा पंजीकृत के आदेश दिए गए साथ ही एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई । इस टीम में बालिका का मोबाइल नम्बर ट्रेस करने हेतु टेक्निकल टीम सहित पुलिस टीम को संभावित स्थल व स्थिति के मालूमात करने हेतु आदेशित किया गया ।

बालिका की लोकेशन श्यामपुर देहरादून दिखी ।

इसके मद्देनजर अपहृत बालिका के पिता व ताऊ जी जो स्वयं अपनी बालिका को ढूंढ़ते हुए देहरादून जा रहे थे, को साथ लेकर उक्त लोकेशन पर पहुंचे तो पाया कि बालिका एक अन्य 22 वर्षीय लड़के अंकित सिंह पुत्र दिलीप सिंह पंवार निवासी ग्राम पोंडर उनियाणा थाना उखीमठ रुद्रप्रयाग के साथ दिखी।

परिजनों द्वारा बालिका की पहचान की गयी ।

नियमानुसार अभियुक्त अंकित सिंह को उसका जुर्म बता कर गिरफ़्तारी की गयी। बालिका के बयानों के आधार पर आवश्यक धाराओं की बढ़ोत्तरी की गयी । इसके उपरांत लड़की को सकुशल आज के परिजनों के सुपुर्द किया गया

पुलिस टीम का विवरण

  1. SI. कुलदीप सिंह
  2. L/C. रौशनी कोहली
  3. L/C. संगीता कोहली

You May Also Like