सर्दियों में फैलने वाले h1 n1 इनफ्लुएंजा के बारे में व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने
आज माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सर्दियों में फैलने वाली बीमारियों से बचाव व उपचार की तैयारियां पहले से ही की जानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से स्कूलों में जाकर दैनिक प्रार्थना के समय बच्चों को इनफ्लुएंजा के बारे में छोटी से छोटी जानकारियां दी जाएं ताकि वे सतर्क रहें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि h1 n1 इनफ्लुएंजा को लेकर भय की स्थिति ना हो। यह एक सामान्य किस्म का इन्फ्लूएंजा है।
h1 n1 इन्फ्लूएंजा में सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे ही लक्षण होते हैं। घर पर ही दवाइयों के माध्यम से इसका उपचार किया जा सकता है। केवल डायबिटीज दमा आदि के रोगी या उम्र दराज लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और आवश्यकता होने पर इन्हें ही हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की आवश्यकता होती है।
इन्फ्लूएंजा के लक्षण दिखने पर दवाइयों के साथ-साथ अधिक से अधिक तरल पदार्थ व पौष्टिक आहार ग्रहण करने चाहिए।