बैंक डकैती वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Share

पुलिस की 10 टीमें लगी थी अभियुक्त की तलाश में

अभियुक्त विकुल राठी पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम सफियाबाद पोस्ट मंडावली जिला बिजनौर को किया गिरफ्तार।

ज्ञात हो कि 15 सितंबर की रात्रि को जिला सहकारी बैंक कोटद्वार के पीछे विंडो एसी तोड़कर स्ट्रांग रूम की दीवार तोड़ने का प्रयास किया था चोरों ने। चोर वहां से दो बंदूकें चुरा कर ले गए थे।

स्थानीय जनता के सहयोग से अभियुक्त की मोटरसाइकिल का मॉडल ज्ञात हुआ था

पुलिस टीमों द्वारा निकटवर्ती जनपदों व प्रांतों में मैन्युअल क्रिमिनल इंटेलिजेंस विकसित करके संभावित क्षेत्रों में मुखबिर की सहायता व लोगों से अपराधियों की तलाश की गई।

इसी क्रम में 24 सितंबर को प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर कोटद्वार से नजीबाबाद की ओर आने वाले वाहनों को चैक करने पर टीवीएस स्टार स्पोर्ट्स यूपी 20AH3106 पर सवार विकुल राठी पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सफियाबाद पोस्ट मंडावली जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त ने बताया कि वह किसान है तथा कर्जे में डूबा हुआ है। कर्जा उतारने के लिए उसने बैंक से चोरी करने की योजना बनाई थी। वह बैंक का स्ट्रांग रूम तोड़ने में तो असफल रहा पर वहां रखी दो बंदूकें साथ ले गया।

You May Also Like