एक ग्राम पंचायत ऐसी भी जहां निर्विरोध प्रधान चुनने की परम्परा कायम है, सचमुच प्रेरणा दाई

Share

सचमुच प्रेरणा दाई👉

एक ग्राम पंचायत ऐसी है जहां निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनने की परंपरा बन गई है।

जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत जखोली विकासखंड मैं स्थित ग्राम पंचायत बधाणी में चौथी बार निर्विरोध प्रधान चुने गए। यहां निवर्तमान ग्राम प्रधान उमेश सिंह पवार तथा निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य महावीर सिंह पंवार जो इसी ग्राम पंचायत के हैं को भव्य विदाई देने के साथ ही इंद्र लाल को सर्वसम्मति से निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना गया।

इस ग्राम पंचायत में निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनने की परंपरा वर्ष 2003 में ग्राम पंचायत के गठन के साथ ही प्रारंभ हो गयी थी। उस वक्त श्रीमती संपत्ति देवी को निर्विरोध प्रधान चुना गया था। इसके उपरांत अगले पंचायत चुनावों में क्रमशः राम सिंह पंवार तथा उम्मीद सिंह पंवार को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना गया।

ऐसे ग्राम पंचायत वासियों का आपस में प्रेम- भाव सचमुच प्रेरणादाई है। ग्राम वासियों की एकता के बलबूते इस गांव के प्रत्याशी दो बार क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा एक बार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हो चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य महावीर पंवार के प्रयासों से इस बार भी ग्राम पंचायत प्रधान निर्विरोध चुने गए।

You May Also Like