फर्जी सोसाइटी बनाकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

Share

पहाड़ पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला उदयपुर राजस्थान से किया गिरफ्तार।

अर्थलैंड डेवलपर्स लिमिटेड (अर्थ क्रेडिट सोसायटी) के खातों में किए गए थे रु 20 लाख 51 हजार 500 जमा।।

ग्राम बिनोला थाना व जिला बागेश्वर की रहने वाली श्रीमती तुलसी पांडे पुत्री स्वर्गीय श्री ख्याली दत्त पांडे द्वारा थाना कोतवाली में दी गई तहरीर के अनुसार अर्थ लैंड डेवलपर्स लिमिटेड के मालिक व एक अन्य शाखा प्रबंधक दीपक लोहिया द्वारा लोगों से विभिन्न योजनाओं का झांसा देकर पैसे जमा करवाए गए। तुलसी व अन्य लोगों के द्वारा उक्त सोसाइटी के खाते में ₹2051500 जमा कराए गए। समयावधि (मैच्योरिटी) पूर्ण होने पर खाताधारकों के पैसों का भुगतान नहीं किया गया। जब खाता धारक बागेश्वर में माल रोड स्थित सोसाइटी के कार्यालय में गए तो कार्यालय बंद मिला। ज्ञात हुआ कि सोसाइटी के मालिक धोखाधड़ी करके फरार हो गए।

तहरीर के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में f.i.r. दर्ज कराई गई। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा उक्त पर कार्यवाही के तहत कोतवाली बागेश्वर व टेक्निकल टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

ज्ञात हुआ बागेश्वर के अलावा राजस्थान मैं भी सोसाइटी द्वारा इसी प्रकार की धोखाधड़ी की गई। पुलिस टीम द्वारा राजस्थान के सिरोही ,उदयपुर जिलों में अभियुक्त की तलाश की गई और आखिर कामयाबी मिल गई। सोसायटी के मालिक और मुख्य अभियुक्त राजकुमार पुत्र गजेंद्र स्वरूप शर्मा निवासी डी 106 शाली भट नगर बडाला उदयपुर राजस्थान को उदयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का उदयपुर न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लिया गया और आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय बागेश्वर के समक्ष पेश किया गया।

You May Also Like