पंचायत चुनाव मतलब नशे का व्यापार, 152 पेटी शराब के साथ टीपू सुल्तान गिरफ्तार

Share

पंचायत चुनावों की घोषणा होते ही अवैध शराब की तस्करी अपने पूरे शबाब पर आ गई है। हर रोज पहाड़ों की ओर चढ़ रही शराब की पेटियां पकड़ी जा रही हैं।

इसी क्रम में आज कोटद्वार क्षेत्र में स्थित कौड़िया चेक पोस्ट से मुखबिर की सूचना पर सुबह 6:00 बजे एक हरियाणा नंबर की बोलेरो पिकअप से 76 पेटी रम तथा 76 पेटी व्हिस्की बरामद की गई। पटियाला डिस्टलरी तथा गाजियाबाद डिसलरी में आर्मी के लिए निर्मित इस शराब की कीमत लगभग ₹12 लाख आंकी गई है ।

अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त टीपू सुल्तान पुत्र मंजूर आलम निवासी जसोला गांव थाना सरिता विहार पश्चिम दिल्ली तथा राजकुमार पुत्र राम अंजोर निवासी मंगोलपुरी थाना राजपार्क उत्तर दिल्ली भी गिरफ्तार किए गए। इनसे जानकारी मिली है कि यह शराब पाबों पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में पहुंचाई जानी थी।

SSP पौड़ी द्वारा पुलिस टीम को ₹2500 इनाम देने की घोषणा की गई

You May Also Like