सड़क सुरक्षा जागरूकता निबंध प्रतियोगिता में आरती प्रथम,

Share

सड़क सुरक्षा जागरूकता निबन्ध प्रतियोगिता——–
आरती, रोहित और मानसी ने मारी बाज़ी

नरेंद्रनगर।
शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड की पहल पर धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषयक निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता मे आरती उनियाल प्रथम, रोहित भारती द्वितीय तथा मानसी सेमवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को काॅलेज प्राचार्य जानकी पंवार ने बधाई एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतिस्पर्धाओं में आवश्यक तैयारियों के लिए प्रोत्साहित किया।


उल्लेखनीय है राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, देहरादून, उत्तराखण्ड के द्वारा राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों, विद्यालयों में सड़क सुरक्षा की जागरूकता के लिए रैली, स्लोगन, निबंध, वाद विवाद आदि कार्यक्रमों को आयोजित किए जाने को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में महाविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
निबंध प्रतियोगिता सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डाॅ0 संजय कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के मूल्यांकन के लिए निर्णायक मंडल में डाॅ0 सपना कश्यप, डाॅ0 शैलजा रावत व डाॅ0 सृचना सचदेवा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर डाॅ0 अनिल कुमार नैथानी, डाॅ0 यू0 सी0 मैठानी, डाॅ0 सुधा रानी, डाॅ0 सोनी तिलारा, डाॅ0 पूजा रानी, डाॅ0 विक्रम सिंह बत्र्वाल, डाॅ0 हिमांशु जोशी, डाॅ0 ईरा सिंह, डाॅ0 चंदा नौटियाल, विशाल त्यागी, रचना कठैत रावत, रंजना जोशी, सुनील कुमार एवं काॅलेज के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

You May Also Like