डेंगू के मच्छर ने देहरादून के कोने – कोने में अपनी जगह बनाई , 21 टीमें निरीक्षण में जुटी

Share

देहरादून में डेंगू का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है मरीजों की बढ़ती संख्या देहरादून में डेंगू का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है मरीजों की बढ़ती संख्या से दहशत का माहौल बन रहा है शहर के अस्पताल डेंगू मरीजों से भरे पड़े हैं अब खबर आ रही है कि शहर के कुछ बड़े स्कूलों ब्राइटलैंड बैल हम आज भी अनेक बच्चों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। एक डॉक्टर तथा एक एएमओ के साथ एक टीम ने इन स्कूलों का निरीक्षण किया। उनका कहना है कि स्कूलों में फागिंग की पर्याप्त व्यवस्था है तथा साफ-सफाई रखी गई है। ऐसा कुछ भी नहीं प्रतीत होता कि स्कूलों में कोई बड़ी दिक्कत हो।

अब यह जानना मुश्किल हो गया है कि वास्तविक स्थिति क्या है

डेंगू के प्रकोप को देखकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 टीमें गठित की गई हैं जो नगरीय क्षेत्रों में जगह-जगह निरीक्षण कर रही हैं। यहां 2 DMO ( जिला मलेरिया अधिकारी) तथा 2 ए एम ओ सारी स्थितियों पर गहन निगरानी रखे हुए हैं। डीएमओ सुभाष जोशी तथा जय कृष्ण बम्पाल के अलावा 1 ए एम ओ जगदीश बहुगुणा को पौड़ी से तथा ए एम ओ इंद्रपाल को हरिद्वार से डेंगू प्रकोप निरीक्षण व समाधान हेतु देहरादून बुलाया गया है ।

इसके अलावा जो 21 टीमें बनाई गई हैं उनमें फार्मेसिस्ट, ए एम ओ तथा RBF टीम व स्कूल हेल्थ टीम शामिल हैं।

You May Also Like