देश की रक्षा करते हुए देवभूमि का एक और लाल सरहद पर शहीद

Share

आज दून पहुंच सकता है शहीद का पार्थिव शरीर। नमन उनको शहीद की शहादत को हमेशा याद रखेगा देश।

देहरादून के सहसपुर विकासखंड के राझावाला के रहने वाले लांस नायक संदीप थापा कश्मीर के नौसेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलाबारी में हुए शहीद।

लाडले की शहादत की खबर मिलते ही परिजनों पर टूटा दु:खों का पहाड़, मां व पत्नी का रो—रोकर बुरा हाल।मुख्यमंत्री व वि0स0 अध्यक्ष ने जताया शोक, परिजनों को ढ़ाढस बंधाने विधायक सहदेव पुंडीर पहुंचे शहीद के पैतृक आवास पहुंचे।

संदीप थापा शहीद हो गया है। वह तीसरी गोरखा राइफल्स में तैनात था। भारत सरकार द्वारा जम्मू—कश्मीर से अनु‘छेद-370 हटाये जाने के बाद से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान द्वारा नापाक हरकत की जा रही है। इससे एलओसी पर तनाव बढ़ा हुआ है। इस बीच सेना का जवान संदीप थापा अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे और देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये। जवान का पार्थिव शरीर रविवार तक उसके पैतृक आवास पहुंचने की संभावना है। आवास पर अंतिम दर्शन के बाद सैन्य सम्मान के साथ शहीद की अंत्येष्टि की जायेगी।

जानकारी के अनुसार संदीप थापा करीब डेढ़ दशक पहले सेना में भर्ती हुआ था। उसके दोनों छोटे भाई भी सेना में ही तैनात हैं। शहीद जवान के पिता भगवान सिंह थापा भी सेना से सुबेदार रैंक से रिटायर हुए हैं। संदीप का विवाह कुछ साल पहले ही हुआ था। उनका दो साल का एक बेटा है। लेकिन इस मासूम को नहीं मालूम की उसके पिता अब नहीं रहे हैं। शहीद की मां व पत्नी का भी रो—रोकर बुरा हाल है। हर अंतराल बाद वह गश खाकर जमीन पर गिर जा रही हैं। लास नायक संदीप थापा की शहादत की खबर मिलते ही आसपास के क्षेत्र के तमाम लोग उसके पैतृक आवास पर जुट गये।

You May Also Like