अपडेट-एक और गांव में 2 लड़कियों और 1 लड़के के मलबे में दबने से मौत। घाट क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Share

जनपद चमोली के घाट क्षेत्र में रात भर से हो रही बारिश ने सुबह 3-4 बजे से बिकराल रूप ले लिया जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
अभी तक बांजबगढ़ में दो महिलाओं और एक बच्ची के मलबे में दबने से हुई मौत की खबर थी। अब खबर आ रही है कि क्षेत्र के लाखी गांव के छांती नामक तोक में 2 लड़कियों और 1 लड़के की मलबे में दबने से मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि भारी बारिश से लाखी गांव के छांती नामक तोक मैं भारी भूस्खलन हुआ है जिससे गौशाला सह आवासीय मकान टूट गए हैं। आपदा में शंकरलाल की दो बेटियों अंजली 8 वर्ष तथा आरती 7 वर्ष एवं इनके घर आए पीपलकोटी निवासी मेहमान अजय पुत्र सुरेंद्र उम्र 23 वर्ष की मलबे में दबने से मौत हो गई है।

कानूनगो पुरुषोत्तम गुसाईं के साथ राजस्व विभाग की टीम साथ ही एस डी आर एफ की टीम सुबह ही राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं

You May Also Like