श्रीनगर डैम के निकट वाहन सहित युवक के नदी में डूबने की असल कहानी युवक की पहचान हो गई

Share

आज सुबह श्रीनगर डैम से कुछ आगे फरासू के निकट लैंडस्लाइड एरिया में भारी मलबा आया हुआ था। यहां जेसीबी मलबा हटाने का काम कर रहा था। मलबे के दोनों ओर वाहन खड़े थे। इतने में चौरास निवासी निवेश रतूड़ी लैंडस्लाइड के नजदीक अपनी बाइक खड़ी करके पत्थर गिरने के डर से दूर चला गया । एक युवक किसी वाहन से उतरा और इस मोटरसाइकिल का सहारा लेकर खड़ा हो गया। इतने में सड़क का पुस्ता टूट गया और वह युवक मोटरसाइकिल सहित नदी में जा गिरा। मोटरसाइकिल डूब गई परंतु युवक नदी के किनारे गिरा। वह बचने की कोशिश कर रहा था कि तभी ऊपर से कुछ पत्थर गिरे और नदी में भी बड़ी-बड़ी लहरें आई जो युवक को अपने साथ ले गए।

आज दिनाँक 09-08-2019 को हनुमान मंदिर फरासू के पास एक व्यक्ति अचानक सड़क का पुस्ता धसने के कारण अलकनन्दा नदी में डूब गया था जिसके नाम पते के बारे में प्राथमिक जानकारी से उक्त व्यक्ति का नाम दीपक सिंह नैनवाल निवासी अल्मोड़ा होना प्रकाश में आया है ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति रुद्रप्रयाग बाजार मे होटलों में काम करता था जिसके पूरे नाम पते के बारे मे पूर्ण जानकारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

You May Also Like