देहरादून में जश्न का माहौल

Share

देहरादून का खुशनुमा मौसम दोपहर आते आते ढोल नगाडों की थाप पर नाचते बजरंग दल हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं के उच्च स्वरित भारत माता के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

बजरंग दल ने की आतिशबाजी और बांटी मिठाईयाँ–
धारा 370 और 35a हटाने के केन्द्र के प्रस्तावित निर्णय पर हर्ष में घंटाघर पर बजरंग दल के द्वारा जोरदार खुशियाँ मनाई गई जिसमें मिठाइयाँ बांटकर व आतिशबाजी के साथ नगाड़े बजाये गये। बजरंग दल के कार्यकर्ता चारों और राष्ट्रीय ध्वज लेकर नाचकर हर्ष व्यक्त कर रहे थे। बजरंग दल विभाग संयोजक ने कहा यह एक ऐतिहासिक फैसला है जिसे दृढ़ निश्चय के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने धरातल पर लागू कर धारा 370 और 35 A पर कार्यवाही कर हिम्मतवाला फैसला लिया। जिससे पूरे देश को एक सूत्र में बांधने और कश्मीर को एक देश एक संविधान का श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्वप्न साकार हुआ। यह कदम आतंकवाद पर राजनीति करने वाले अलगाववादी व कश्मीर के हितों के नाम पर कश्मीर को भारत से अलग करने का स्वप्न पालने वालों पर बहुत बढा आघात है। उन सांपों के फन पूरी तरह से कुचले जा चुके हैैं। अब 370 बीते जमाने की बात हुई और अब वहाँ विकास में बाधाएं उत्पन्न करने वाले या तो पाकिस्तान चले जायेंगे या भारत के एक देश एक झंडा एक संविधान को सिर झुकाकर स्वीकार करेंगे । कार्यक्रम में संदीप भारद्वाज अमन स्वेडिया, विजय गुप्ता, शशांक, मनीष वर्मा, आशु चौहान, सुधीर चौधरी कमल बिजलवान, श्याम शर्मा, प्रभात वर्मा, भुवन जोशी व अन्य दर्जनों लोग उपस्थित रहे जिन्होंने इस फैसले पर हर्ष व्यक्त कर खुशियां मनाई।

हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा आज कश्मीर से धारा 370 हटने पर हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा घन्टाघर पर ढोल नगाढो के साथ खुशी मनाते हुये मिष्ठान वितरित किया जिसमें दर्जनो कार्यकरताओं ने झुमते हुये मोदी जी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम मैं सम्मिलित हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविन्द वाधवा, जिलाध्यक्ष उदय राजपूत जीतू रन्धावा, गणेश उनियाल, सुखपाल, अनुज कुमार, गौरव इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे

You May Also Like