देश का चौथा सैन्यधाम बना उत्तराखंड। कुआंवाला में तटरक्षक भर्ती केंद्र का शिलान्यास। महानिदेशक तटरक्षक के जन्मदिन पर प्रदेश को सौगात

Share

तटरक्षक भर्ती केंद्र के उद्घाटन के साथ ही उत्तराखंड देश का चौथा सैन्य धाम व भारत का पहला रक्षक रिक्रूटमेंट सेंटर बनने जा रहा है उत्तराखंड। इससे पूर्व पूरी रामेश्वरम तथा द्वारका में सैन्य धाम है। प्रत्येक 6 माह में इस भर्ती केंद्र से डेढ़ से दो हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी। महानिदेशक तटरक्षक श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज मेरे जन्म दिवस के अवसर पर मेरे अपने प्रदेश को यहां भर्ती केंद्र मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी ने कहा श्री राजेंद्र सिंह जी के जन्मदिवस पर हमारे राज्य उत्तराखंड को इतनी बड़ी सौगात मिली है यह हमारे लिए बड़े हर्ष का विषय है। यह भर्ती केंद्र उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा तथा उत्तराखंड के लिए सौगात है।

  • 42 करोड़ रूपये की लागत से कुआंवाला (हर्रावाला) बनेगा कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर।
  • इस सेंटर में प्रतिवर्ष लगभग डेढ़ हजार भर्तियां होगी।
  • राज्य के युवाओं को तटरक्षक बल में जाने का मिलेगा सुनहरा अवसर।
  • डेढ़ वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा कोस्टगार्ड का भर्ती सेंटर।
  • उत्तराखण्ड को सैन्यधाम के रूप में विकसित करने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने में महत्वपूर्ण पहल।

You May Also Like