18 जून 2019 को मुख्यालय पर गरजेंगे शिक्षक,,,,,,

Share

जूनियर हाई स्कूलों तथा हाई स्कूलों के एकीकरण के शासनादेश को निरस्त करने, जूनियर कैडर के लिए सुव्यवस्थित ढांचे सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 10 जून से चल रहे आंदोलन के दूसरे चरण में 18 जून को शिक्षा निदेशालय में सुबह 11:00 बजे से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे शिक्षक।

शिक्षक संघ का आरोप है कि शासन द्वारा बिना नीति , सेवा शर्तों व बिना संवर्ग निर्धारण के ही उच्चीकृत जूनियर विद्यालयों से जूनियर शिक्षकों को एकतरफा हटाने व माध्यमिक द्वारा संचालित किए जाने का शासनादेश किया गया है जोकि न्यायोचित नहीं है । संघ का कहना है कि जब राज्य में केंद्रीय पाठ्यक्रम (एनसीईआरटी) लागू है तो उसी क्रम में केंद्र के समान पीआरटी , टीजीटी , पीजीटी शिक्षक संवर्ग राज्य में लागू क्यों नहीं किया जाता।

You May Also Like