कार्तिकेय मंदिर में महायज्ञ की पूर्णाहूति,,,, वीडियो भी देखें और खुद को आयोजन में शामिल करें

Share

आज क्रोंच पर्वत पर स्थित भगवान कार्तिकेय के मंदिर में विगत 5 जून से आयोजित महायज्ञ एवं ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति दी जा रही है। श्री कार्तिकेय मंदिर समिति के माध्यम से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद रुद्रप्रयाग में रुद्रप्रयाग – पोखरी मार्ग पर कनक चोरी के समीप (2.5 किलोमीटर पैदल चढ़ाई) स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर में महायज्ञ एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। जिला नागपुर कला नागपुर तथा चंद्रशिला पट्टियों के 365 जाऊं के आराध्य देव हैं कार्तिक स्वामी। समिति के सचिव श्री बलराम नेगी के अनुसार इस आयोजन का एक मुख्य आकर्षण जल कलश यात्रा होता है भक्त मंदिर के पीछे की भयंकर चट्टान से उतरकर क्रौंच पर्वत की तलहटी में बनी गुफा से कलश में जल लेकर आते हैं। लगभग 8-10 श्रद्धालु इस यात्रा के साक्षी बने। केदारनाथ विधायक श्री मनोज रावत ने कलश यात्रा में शामिल होकर ऐसे धार्मिक आयोजनों के अधिकाधिक विस्तार पर बल दिया।

लगभग 8 -10 हजार श्रद्धालु पूर्णाहुति के 1 दिन पूर्व यानी 14 जून को आयोजित इस कलश यात्रा के साक्षी बने।
यज्ञ के मुख्य पुजारी बचणस्यूं निवासी श्री नंद पुरी जी हैं। श्री कार्तिकेय मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह नेगी प्रबंधक पूरण सिंह नेगी, सचिव बलराम सिंह नेगी, उपाध्यक्ष विक्रम नेगी कोषाध्यक्ष चंद्र सिंह नेगी, तथा उप प्रबंधक रमेश सिंह नेगी ने इस आयोजन को सफल बनाने में तन मन धन से सहयोग किया है। भगवान कार्तिकेय इन पर कृपा दृष्टि बनाए रखें।

You May Also Like