*बेड़ियों में अनलॉक 👉👉👉👉👉👉 चार धाम यात्रा लटकी अधर में,,,,,,,, रेस्टोरेंट और मॉल खुलेंगे पर जोखिम से कम नहीं ,,,, देखिए विस्तृत👉*

Share

बड़ी खबर यह है कि चारधाम यात्रा अधर में लटक गई।

धार्मिक स्थल खोलने संबंधी गाइडलाइन तो उत्तराखंड सरकार ने जारी कर दी परंतु चार धाम के मामले में देवस्थानम बोर्ड व जिलाधिकारियों तथा स्थानीय हक – हकूकधारियों पर छोड़ दिया निर्णय,, कहा गया किस्वास्थ्य संबंधी तमाम विषयों के मद्देनजर सुविधाएं सुनिश्चित करने के साथ ही जिलाधिकारी व स्थानीय हक हकूक धारियों की राय से ही यात्रा संचालित की जाए

👉अब इस क्रम में एक जानकारी यह भी है कि जनपद रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी किया है कि 8 जून से केदारनाथ धाम की यात्रा के संचालन हेतु सरकार द्वारा कोई गाईडलाइन जारी नहीं की गई । जिला प्रशासन द्वारा शासन के निर्देशों के अनुरूप ही कदम उठाये जाएंग। यदि कोई भी व्यक्ति वर्तमान में धाम की यात्रा करते हुए पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध धारा 188 व आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अब ऐसे में देवस्थानम बोर्ड पहले जिलाधिकारी तथा स्थानीय पंडा पुरोहित व हकूक धारियों से विचार विमर्श करेगा उसके बाद ही निर्णय होगा

👉 अनलॉक-1, में तमाम मॉल और और रेस्टोरेंट खोलने की बात की गई है परंतु यह इतना जोखिम भरा कार्य है कि कोई आसानी से हिम्मत नहीं जुटा सकता।

रेस्टोरेंट मालिकों को सब एहतियात बरतने होंगे कि उनके यहां कौन ग्राहक आया, कहां से आया इत्यादि की जानकारी रखनी होगी।। वैसे भी व्यावहारिक रूप से देखें तो किसी होटल या रेस्टोरेंट में कौन कहां से खाना खाने आ रहा है? कैसा है ,अस्वस्थ तो नहीं ?इत्यादि की जानकारी रखना मालिक के लिए भी कठिन है और जो खाना खाने जाएं उनके लिए भी हमेशा ही आशंका का मुद्दा है

ऐसे में अनलॉक -1 कितना मददगार है, कुछ समय बाद ही पता चल आएगा

देखिए गाइडलाइन के कुछ अंश👇

You May Also Like