*कोरोना संक्रमण 👉👉👉👉👉👉👉👉👉तहसील सील की गई,,,, तहसील के 5 कर्मचारियों ने कोरोना की पुष्टि,,, मचा हड़कंप*

Share

रुद्रप्रयाग तहसील सील। तहसील के नायब नाजिर सहित पांच कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि

ज्ञात हुआ है कि जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत गुलाब राय में बनाए गए ट्रांजिट सेंटर में, जहां पर प्रवासियों की स्क्रीनिंग की जा रही थी, वहां पर ड्यूटी पर तैनात तहसील के कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण फैला

जिला मुख्यालय स्थित स्टेजिंग एरिया गुलाबराय में ड्यूटी पर कार्यरत रुद्रप्रयाग तहसील के पांच कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से हडकंप मचा हुआ है। डीएम के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से तहसील कार्यालय को सील कर दिया है। साथ ही अन्य कर्मचारियों को होम क्वारंटीन किया गया है।

सैनिटाइज करने में बाद मंगलवार को पुन: तहसील खुलने की उम्मीद है।
मई माह से बाहरी राज्यों से जनपद में लौटे रहे प्रवासियों की चेकिंग के लिए प्रशासन द्वारा गुलाबराय मैदान को स्टेजिंग एरिया बनाया गया है। यहां सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों की रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी लगाई जा रही है, जिसमें तहसील रुद्रप्रयाग के कई कर्मचारी भी शामिल हैं।

बीते एक सप्ताह में नायब नाजर समेत तहसील के पांच कर्मचारियों के एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हडकंप मचा है। वर्तमान हालातों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने तहसील कार्यालय को सील कर दिया है। यहां कार्यरत 40 से अधिक कर्मचारियों को भी होम क्वारंटीन करते हुए सैंपलिंग कर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है।

एसडीएम बृजेश तिवारी ने बताया कि वर्तमान हालातों को ध्यान में रखते हुए डीएम के आदेश पर तहसील को सील किया गया है।

You May Also Like