*रोचक पत्र ,,, प्रदेशवासियों को प्रणाम👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉उत्तराखंडी भै बैणों तैं सादर सेवा सौंली़,,, मा विधानसभा अध्यक्ष का प्रदेशवासियों के नाम गढ़वाली में पत्र,,*

Share

मा विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड ने टिहरी क्रांति के नायक श्रीदेव सुमन जी को उनकी जयंती पर याद करते हुए प्रदेशवासियों के नाम गढ़वाली में एक पत्र लिखा,,, विभिन्न प्रांतों से घर लौटे हुए प्रदेशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि उनके द्वारा जगह-जगह कार्य क्षेत्रों में प्राप्त अनुभवों का लाभ प्रदेश को मिलेगा

विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज टिहरी क्रांति के जननायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीदेव सुमन जी की जयंती पर विश्वव्यापी कोरोना महासंकट के चलते उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों के नाम गढ़वाली में पत्र लिखकर एक अपील की है।

गढ़वाली में की गई इस अपील के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोविड-19 वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति में उत्तराखंड प्रवासी भाई-बहन अपने राज्य वापस आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि हमारे सभी प्रवासियों ने राज्य से बाहर रहकर विभिन्न क्षेत्रों में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।उन्होंने कहा कि पलायन के बावजूद भी उत्तराखंड प्रवासी राज्य के लिए अपना समय-समय पर योगदान देते रहे हैं।श्री अग्रवाल ने कहा है कि जो प्रवासी भी अपने राज्य वापस आ रहे हैं सरकार उनके रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए निति निर्धारित कर व्यवस्था बनाने के लिए तत्पर है।

श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का मूल मंत्र भी स्वरोजगार को बढ़ावा देकर स्वराज लाना है।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने भी कहा था कि स्वराज से ही हमारा देश आत्मनिर्भर बन सकता है।श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का आर्थिक पैकेज किसान, श्रमिक, कुटीर, लघु एवं सभी प्रकार के उद्योग धंधों में रचनात्मक कार्यों के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को सुनहरा भविष्य बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम है।

श्री अग्रवाल ने अपने गढ़वाली संदेश में कहा है कि ग्राम विकास, पर्यावरण, कृषि, जल, जंगल, जमीन, पर्यटन, तीर्थाटन, साहसिक पर्यटन आदि अनेकों संसाधन का दोहन करके हम स्वरोजगार की ओर बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस वक़्त मैं प्रवासियों को स्वरोजगार दिलाए जाने में अनेकों विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं ,महिला स्वयं सहायता समूह एवं अन्य संगठनों के सहयोग की सबसे अधिक आवश्यकता है।

श्री अग्रवाल ने सभी प्रवासी भाई-बहनों से आशा व्यक्त की है कि अनेकों प्रदेशों में उनके द्वारा लिए गए अनुभव एवं उनकी प्रतिभा का लाभ उत्तराखंड के चौमुखी विकास के लिए अवश्य प्रदान होगा।श्री अग्रवाल ने सभी प्रवासियों को विश्वास दिलाया है कि विपदा की इस घड़ी में वह स्वयं व सरकार के माध्यम से सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।श्री अग्रवाल ने प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन में रहकर सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का भी आग्रह किया है।

You May Also Like