बादल फटने से तबाही,, खेत खलियान और रास्ते बहे
खबर रुद्रप्रयाग से है। यहां जनपद के जखोली ब्लॉक के भरदार पट्टी अंतर्गत सेम भरदार में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है।
बताया जा रहा है कि इस घटना में पेयजल स्रोत, खेत-खलियान और पैदल संपर्क मार्ग को भारी नुकसान हो गया है। ग्रामीण भयभीत हैं।
👉👉👉 एक अन्य घटना में कल जखोली विकासखंड के ही अरखुंड ग्राम निवासी देवेंद्र झिंक्वाण क्या मछली का तालाब बह गया
इस युवा उद्यमी ने 2 वर्ष पूर्व ही मत्स्य पालन का कार्य प्रारंभ किया था। इसके साथ ही वह सब्जी उत्पादन भी कर रहा है
कल क्षेत्र में हुई भयंकर बारिश और ओलावृष्टि के चलते इनका मछली पालन तालाब तथा बागवानी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं
इस क्षति से उबरने में इसे बड़ी मदद की जरूरत होगी