*राजकाज 👉 👉👉👉23 से विधानसभा में भी कंट्रोल रूम, ,,,,,मा.लोकसभा अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्षों व सभापतियों से की चर्चा*

Share

एसके सती 9411393739
देहरादून 21 अप्रैल

मा. लोकसभा अध्यक्ष ने राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों तथा विधान परिषदों के सभापतियों के साथ कोरोना महामारी विषयक चर्चा की

लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम बिरला द्वारा राज्यों में कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति एवं लॉकडाउन के सम्बंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों एवं विधान परिषद के सभापतियों से चर्चा की गयी

इस दौरान 20 राज्यों ने वीडियो कांफ्रेंस में प्रतिभाग किया। सुबह 11बजे से प्रारंभ हुई कॉन्फ़्रेन्स के 4 घंटे 30 मिनट के दौरान सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों एवं विधान परिषद के सभापति द्वारा अपने-अपने राज्यों में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के सभापति लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी द्वारा देश के सभी राज्यों के विधान सभा अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा, लाॅक-डाउन के दौरान विधायिकाओं के क्रिया कलाप, विधायिकाओं द्वारा 2020 में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम, सी0पी0ए0 संघ क्षेत्र के चार जोन के 2020 में कार्यक्रम व अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के शताब्दी वर्ष एवं 80वें सम्मेलन आदि विषय पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष द्वारा सभी राज्यों की विधानसभाओं में गठित समितियों की बैठक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करवाने का सुझाव दिया गया।उन्होंने कहा कि विधायी कार्य महत्वपूर्ण है लॉकडाउन की स्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विचार-विमर्श होना चाहिए।उन्होंने सभी राज्यों की विधान सभाओं में कोरोना संक्रमण से निपटने एवं राहत कार्यो के संबंध में कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि सभी राज्यों की विधानसभा में स्थापित कंट्रोल रूम आपस में सामंजस्य स्थापित कर एवं लोकसभा से संपर्क कर कोरोना जंग को लड़ने में अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं।इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष द्वारा सभी राज्यों के माननीय विधानसभा सदस्यों को भी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर कोरोना संक्रमण की जानकारी प्राप्त किए जाने का आग्रह किया गया।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि अभी दुनिया कोविड 19 के रूप में अपनी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक का सामना कर रही है. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घातक बीमारी के प्रसार को रोकने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये है।उन्होंने कहा कि कोल्ड 19 के खिलाफ लड़ाई एक लंबी प्रक्रिया है और इस बीमारी को मिटाने के लिए हम सभी को दृढ़ता से कार्य करना होगा. उन्होंने आह्वान किया कि महामारी के खिलाफ इस युद्ध में, हमें लड़ना होगा और जीतना भी होगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों एवं सभापति द्वारा भिन्न-भिन्न प्रदेश में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों को वापस अपने प्रदेश में भेजे जाने की व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा वार्ता की गई।

इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी दी गई।इस दौरान श्री अग्रवाल ने राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन पर राहत कार्यों के लिए उठाए गए कदम की जानकारी भी कांफ्रेंस के माध्यम से दी गई।श्री अग्रवाल ने प्रदेश के विधायकों, संगठनों कर्मचारियों एवं व्यक्तियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष एवं पीएम केयर फंड में दी गई सहायता राशि के बारे में भी जानकारी दी।

श्री अग्रवाल ने कहा कि ऐसी नाजुक परिस्थिति में आयोजित इस बैठक व विचार विमर्श का वैश्विक महामारी कोरोना के समय व इसके बाद की विधायी संस्थाओं की गतिविधि के लिए विशेष महत्व है। श्री अग्रवाल ने कहा कि 23 अप्रैल से उत्तराखंड विधानसभा में भी कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जो सरकार के साथ सामंजस्य बनाकर कोरोना वायरस से निपटने में अपनी सहभागिता देगा।

You May Also Like