हाई कोर्ट के स्टे के बावजूद राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर 519 पदों के सापेक्ष भर्तियों विषयक ई टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
गौरतलब है कि इनमें से 450 पदों पर लगभग 8 -10 वर्षों से उत्तराखंड के निवासी कार्यरत हैं।
1 वर्ष पूर्व भी मेडिकल कॉलेज के 519 पदों के सापेक्ष भर्ती प्रक्रिया के तहत ई टेंडरिंग की गई थी जिसके विरुद्ध इन पदों पर पूर्व से कार्यरत कर्मियों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में याचिका दायर की गई थी ,जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा स्टे दिया गया है। उस वक्त याचिकाकर्ताओं ने माननीय न्यायालय से अपील की थी की मेडिकल कॉलेज में कुल 519 पदों के सापेक्ष 450 कर्मी संविदा अथवा आउट सोर्स के माध्यम से कार्यरत हैं। अतः जो टेंडर आउटसोर्स हेतु किया जाए उसमें सिर्फ रिक्त पदों को शामिल किया जाए जिससे पूर्व से कार्यरत कर्मियों पर असर न पड़े।