रंगारंग कार्यक्रम👉 एमटीवी शो हसल से चर्चित गौरव मनकोटी का गृह जनपद में पहला स्टेज शो- खूब थिरके लोग, पंडित सलिल मोहन का वीणा वादन रहा मनमोहक, फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन भी

Share

‘‘सीधे पहाड़ से …….., ठंडी फिजायें न फिसले मेरे हाथ से’’ रैप गीत ने सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को थिरकने के लिये मजूबर कर दिया।

एमटीवी के शो हसल से चर्चित जनपद अल्मोड़ा के गौरव मनकोटी ने अपने गृृह जनपद में आकर अपना पहला स्टेज शो कर खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान उनके साथ आये किंग व अन्य साथियो के द्वारा गाये गये अनेक रैप गीतों को युवाओ ने खूब पंसद किया और लोग खूब थिरके। उनको सुनने के लिये काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

महोत्सव में पा पार्श्व गायिका श्रद्धा पंडित ने भी अल्मोड़ा महोत्सव में अपनी गायिकी का खूब जादू बिखेरा। उनके ‘‘ससुराल गेंदा फूल’’, ‘‘तेरी गलिया तेरी गलिया मुझको भावे’’, ‘‘बरेली वाले झुमके पर जिया ललचाये’’, ‘‘हम्मा-हम्मा’’ तेरे बिना अब न लेंगे एक दम तुझे चाहने लगे हम’’ गीतों से अपना जलवा बिखेरा जिस पर दर्शकों ने जमकर ठुमके लगाये। उनके द्वारा लडकियों को स्टेज पर बुलाकर स्टेज में ही नाचने लगे। इस अवसर पर अल्मोड़ा महोत्सव समिति द्वारा उपस्थित कलाकारो को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।

महोत्सव में शास्त्रीय संगीत जगत को सात्विक वीणा की सौगात देने वाले मशहूर वीणा वादक पं0 सलित मोहन भट्ट ने अपनी सात्विक वीणा वादन से प्रस्फुस्टित राग किरवानी, भोपाली, राग देशराज की मनमोहन प्रस्तुति दी। उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित अनेक रागो का खूब जलवा बिखरे जिसका लोगों ने खूब आनन्द उठाया उनके साथ तबले पर प्रसिद्व तबला वादक अभिषेक मिश्रा ने तबले की थाप पर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान सलिल मोहन भट्ट ने कहा कि उनके द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत को 45 से भी अधिक देशो में प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है।

महोत्सव के दौरान अल्मोड़ा से प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक समाचार पत्र‘‘शक्ति’’ के 101 वर्ष पूर्ण होने पर समाचार पत्र के पूर्व में रहे सम्पादक और वर्तमान में प्रकाशक कैलाश पाण्डे को अल्मोड़ा महोत्सव समिति द्वारा शाॅल व स्मृति चिन्ह्् देकर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व अल्मोड़ा इण्टर कालेज में उदय शंकर फोटो ग्राफी अकादमी की ओर से आयोजित फोटो प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। जिसमें 25 से अधिक छायाकारो ने अपनी-अपनी छायाचित्रों का प्रर्दशन किया। इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा ने फीता काटकर फोटो प्रर्दशनी का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि फोटोग्राफी जहां लोगों को एक दूसरे से जोड़कर रखती है वही दूसरी ओर युवाओं को रोजगार के साधन मुहैया कराने में मद््दगार हो सकती है। इस अवसर पर वरिष्ठ छायाकार थी्रश कूपर, जयमित्र बिष्ट, मनमोहन चैधरी, महेन्द्र सिंह, नीरज पंागती, पूनम बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रात्रि कार्यक्रमों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, शेखर लखचैरा, विनीता लखचैरा, कैलाश गुरूरानी, राजेश बिष्ट, गिरीश मल्होत्रा, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी के0के0पंत, कोतवाली प्रभारी अरूण वर्मा, पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश भट्ट, विनोद राठौर, अभिहित अधिकारी ए0एस0 रावत, अभय, सहायक निबन्धक सहकारिता राजेश चैहान के अलावा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, अल्मोड़ा महोत्सव के स्वयंसेवक व अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्या कर्नाटक, नवजोत जोशी व वर्षा शर्मा ने किया।

You May Also Like