बधाइयां 👉 उत्तराखंड पुलिस की नींव के 18 वर्ष पूर्ण, दो हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती से हुई थी शुरुआत, इस बैच के पुलिसकर्मियों को प्रमोशन के अच्छे लाभ मिले

Share

बधाइयां👉 उत्तराखंड पुलिस की नींव को हुए 18 वर्ष पूर्ण

09 नवंबर वर्ष 2000 में उत्तराखंड राज्य गठन होने के पश्चात उत्तराखंड में सबसे पहले पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में 2000 (दो हज़ार) सिपाहियों की भर्ती की गई थी जिनको उत्तराखंड पुलिस की नींव कहा जाता है इन सभी को 10 अक्टूबर 2001 को पुलिस विभाग में सम्मिलित किया गया था । आज इन सभी को सेवा के 18 वर्ष पूर्ण हो गए हैं ।

उत्तराखंड पुलिस में पहली भर्ती होने के व अधिकांश के पहाड़ी मूल के होने के कारण इन्हें पुलिस विभाग में काफी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा और लाभ भी हुआ है ।

नए राज्य गठन के कारण पुलिस विभाग में अनेकों पदों पर अधिकारियों के पद पर प्रमोट होने के लाभ भी इस बैच को नया और युवा होने के कारण सर्वाधिक मिले , जिसका मेहनती पुलिसकर्मियों ने खूब लाभ भी उठाया है ।

आज इन्ही पुलिसकर्मियों में कई उप-निरीक्षक राज्य के विभिन्न थानों में थानाध्यक्ष, SSI, चौकी प्रभारी, SOG व अन्य महत्वपूर्ण शाखाओं के प्रभारी भी हैं जिनमें विशेषकर जनपद देहरादून में थानाध्यक्ष सहसपुर श्री परमेश्वरी दत्त भट्ट, थानाध्यक्ष कालसी श्री मनमोहन सिंह नेगी, थानाध्यक्ष प्रेमनगर श्री नरेन्द्र गहलावत, थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी श्री दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष राजपुर श्री अशोक राठौर, रानीपोखरी थानाध्यक्ष श्री मोहन ठगुन्ना, क्लेमेंटाउन थानाध्यक्ष श्री नरोतम बिष्ट, थानाध्यक्ष चकराता अनूप नयाल, SSI केंट राकेश शाह, SSI पटेलनगर भुवन पुजारा, SSI विकास नगर गिरीश नेगी,

जनपद हरिद्वार में थानाध्यक्ष सिडकुल प्रशांत बहुगुणा ,थानाध्यक्ष भगवानपुर संजीव थापलियाल, थानाध्यक्ष श्यामपुर दीपक कठैत, खानपुर थानाध्यक्ष दिलमोहन सिंह आदि

जनपद पौड़ी गढ़वाल में थानाध्यक्ष थैलीसैंण संतोष कुमार , थानाध्यक्ष रिखणीखाल प्रमोद शाह , थानाध्यक्ष पैठाणी रविन्द्र सिंह ,SSI कोटद्वार प्रदीप नेगी, SSI पौड़ी उमेश कुमार, चौकी प्रभारी दुगड्डा ओमप्रकाश आदि है।

You May Also Like