आज गांधी जयंती के अवसर उत्तराखंड की प्रस्तावित राजधानी क्षेत्र में भी प्लास्टिक मुक्त परिवेश बनाने की शपथ ली गई।
राजकीय इंटर कॉलेज भराड़ीसैंण के स्काउट गाइड ने वृहद प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही प्लास्टिक मुक्त परिवेश बनाने की शपथ भी ली।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, अध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं ,स्काउट गाइड्स ने यह शपथ ली कि ” प्लास्टिक मुक्त परिवेश बनाएंगे , धरा को स्वच्छ बनाएंगे “
भराड़ीसैंण वही स्थान है जहां पर उत्तराखंड के नवीन विधानसभा भवन का निर्माण किया गया है और कभी न कभी यहीं राज्य की राजधानी होगी।
भराड़ीसैण गैरसैण के निकट ही स्थित है। राजधानी भराड़ी सैण में होने का मतलब गैरसैंण में होना ही है । इस गैरसैण का उतना ही महत्व है जितना कि पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण का। यह लाखों उत्तराखंड वासियों की भावनाओं का नाम था जब वे पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में घर बार छोड़कर सड़कों पर उतरे हुए थे।
जिस आंदोलन के दौरान 1 अक्टूबर 1994 की रात्रि रामपुर तिराहा पर आंदोलनकारी पुलिसिया बर्बरता के शिकार हुए थे, उसी आंदोलन की धुरी में गैरसैण भी निहित था।