ईश्वरन के घर में हुई लूट मामले में चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक ईश्वर उनके घर में कुछ दिन पूर्व की गई थी लूटपाट।
इस मामले में मास्टरमाइंड वीरेंद्र सिंह है जबकि उसका साथ अदनान, रहमान तथा फुरकान ने दिया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया गया।
आरोपियों से 11लाख रुपए कैश भी बरामद किये गये।
मास्टरमाइंड वीरेंद्र बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट के पद से बर्खास्त हुआ था।
लूट की वारदात के उपरांत सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए जिनमें एक सेवरोलेट बीट कार संदिग्ध दिखी। इसके उपरांत इस कार के रूट के 250 सीसी टीवी कैमरों के फुटेज संकलित किए गए। पुलिस की 8 टीमें तलाश में जुट गई। टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज चेक किए गए।
इस दौरान पता चला कि कार दिल्ली पहुंच गई। इस कार के मालिक का पता चुन्नीलाल निवासी पहाड़गंज दिल्ली मिला।
चुन्नीलाल से पूछताछ में पता चला कि कार खराब होने पर उसने किसी सुनील को यह कार बेच दी थी।
सुनील से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपने परिचित अदनान को यह कार दे दी कि जब पैसे होंगे तो इसकी कीमत चुका देना।
अदनान का पता चलने और खोजबीन होने पर सारा राज खुल गया। अभियुक्तों तक पहुंचने का सुराग मिल गया।