2022 तक हम अपने बच्चों को देश के कम से कम 15 टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर अवश्य ले जाए — प्रधानमंत्री

Share

भारत माता की जय, जय हिंद

ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देश के 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम अपने बच्चों को अपने देश से तथा अपने देश की संस्कृति से जोड़ें। इसके लिए आज हम यह संकल्प लें कि देश की आजादी के 75 वें वर्ष अर्थात 2022 तक अपने बच्चों को देश के कम से कम 15 ऐतिहासिक स्थल/ टूरिस्ट डेस्टिनेशन दिखाने अवश्य ले जाएं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें एक और संकल्प लेना है कि हम अपनी मां धरती मां को केमिकल फ़र्टिलाइज़र के रूप में जहर नहीं देंगे बल्कि अपनी मां की रक्षा के कदम उठाएंगे।
प्रधानमंत्री का संबोधन जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 तथा धारा 35a एवं तीन तलाक के विरुद्ध बने कानून के रूप में सरकार की सफलताओं का जिक्र करते हुए प्रारंभ हुआ। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 10 हफ्ते से भी कम समय में इतने बड़े कदम उठाए हैं।
डिजिटल इंडिया के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि व्यापारी अपनी दुकानों में बोर्ड लगाएं कि डिजिटल को हां।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें बाबा अंबेडकर तथा गुरु नानक के विचारों को लेकर आगे बढ़ना होगा।

You May Also Like