प्रदेश में आई एफएमएस (एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली) लागू होने पर कई कर्मचारी एवं पेंशन भोगी परेशान हैं। वहीं मुख्य कोषागार पौड़ी के परिविक्षाधीन कोषाधिकारी प्रवीण कुमार कोषागार भवन में अपरान्ह 1:00 बजे से ही टीटी खेलने लग जाते हैं। उनके साथ अन्य विभागों से उनके साथी भी कोषागार में खेलने आ जाते हैं। इनके इस कृत्य से न केवल कोषागार कर्मचारी या अन्य विभागों के कर्मचारी बल्कि पेंशनर भी परेशान रहते हैं।
कोषाधिकारी की यह गैर जिम्मेदाराना हरकत सरकार और शासन की नीतियों को फेल कर रही है। लोकप्रिय सरकार की सराहनीय नीतियों का इस प्रकार मखौल उड़ाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।