*बिग ब्रेकिंग👉👉 चारों धामों में केरिंग कैपेसिटी को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन हेतु एक निश्चित सीमा निर्धारित,,,,,,,,,,,*

Share

सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चारों धामों में केरिंग कैपेसिटी ( Carrying Capacity) को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन हेतु एक निश्चित सीमा निर्धारित कर दी गई है, जिस के अनुरूप रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर सॉफ्टवेयर को डिजाइन कर दिया गया है। जिन तिथियों में निर्धारित सीमा तक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं उन पर और अधिक रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकता बल्कि दर्शनार्थियों को अगली उपलब्ध तिथियों पर रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण करते समय श्रद्धालुगण उपलब्धता की जांच करने के बाद ही अपना टूर प्लान करें।

चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को पर्यटन विभाग की वेबसाइट registration-touristcare.uk.gov.in में पंजीकरण कराना अनिवार्य है सरकार ने केदारनाथ धाम में 13000 बद्रीनाथ धाम में 16000 गंगोत्री में 8000 व यमुनोत्री धाम में 5000 यात्रियों की संख्या तय की है

You May Also Like