ब्रेकिंग न्यूज़ हरिद्वार से👉
कोरोना जांच फर्जीवाड़े में पहली कार्यवाही
जिलाधिकारी ने एजेंसी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
कोरोना जांच फर्जीवाड़ा मामले में जिलाधिकारी श्री रविशंकर ने संदेह के दायरे में आई मैक्स कॉरपोरेशन एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं |
बताया जा रहा है कि मैक्स कारपोरेशन ने हिसार की नोबेल लैब और दिल्ली की लालचंदानी लैब के जरिए किया था फर्जीवाड़ा
बताया जा रहा है कि मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही चल रही है
जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि इस मामले में जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी से सलाह लेकर तहरीर तैयार की जा रही है
इस मुकदमे के बाद राज्य में अन्य तमाम लैबों द्वारा कराई गए कोरोना की जांच में भी कार्यवाही की उम्मीद बंधेगी
ज्ञात हुआ है कि जिला अधिकारी ने बताया- तहरीर के तैयार होते ही न्याय संगत धाराओं में मुकदमा संबंधित थाना क्षेत्रों में दर्ज करा दिया जाएगा
मुकदमा आपदा अधिनियम के साथ साथ धोखाधड़ी आदि अपराधिक मामलों में भी दर्ज किया जाएगा |