*एहतियातन अच्छे कदम👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉 कोरोना पॉजिटिव मिले तो व्यापारियों ने स्वयं ही 2 कस्बों के बाजार बंद कर दिए*

Share

खबर जनपद टिहरी के अंतर्गत देवप्रयाग विकासखंड से है👉

व्यापार मंडल अध्यक्ष उमेद सिंह बिष्ट की अद्द्यक्षता में आज जामणीखाल, विकास खंड देवप्रयाग में कोरोना महामारी को देखते हुए बैठक हुई जिसमें सभी व्यापारी बंधुओं ने 17 जून से 25 जून तक बाजार बंद करने का निर्णय लिया । 26 जून से भी बाजार सुबह 7 बजे से 1 बजे तक ही खुलेगा बाजार । उक्त बैठक में जेष्ठ प्रमुख विजय पाल सिंह, नजदीकी ग्राम सभाओं के प्रधान शामिल थे।अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे जिसमे कुंवर सिंह, शक्ति प्रसाद,चंडी प्रसाद,साब सिंह,सूरत सिंह कैंतुरा,लाल सिंह,विजय सिंह,महावीर सिंह,राजेश सिंह।जगदीश प्रसाद शामिल हैं

ज्ञात हुआ है कि कुछ दिन पूर्व निकटस्थ हिंडोला खाल के तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई ।

इसके उपरांत हिंडोला खाल बाजार के व्यापारियों ने भी 16 जून से 1 सप्ताह के लिए बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है

You May Also Like