स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन, स्वयं सेवकों द्वारा जागरूकता रैली

Share


स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर नरेंद्रनगर नगर पालिका परिषद की ओर से आयोजित क्राॅस कंट्री रेस में धर्मानन्द राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के छात्रों ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डाॅ0 संजय कुमार के नेतृत्व में कालेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कंट्री रेस में बीए प्रथम वर्ष के छात्र आर्यन कैंतुरा प्रथम स्थान पर रहे जबकि बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र निखिल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया। नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने हरी झंडी दिखाकर क्राॅस कंट्री रेस का शुभारम्भ किया। क्राॅस कंट्री रेस झंडा चैक से चलकर बाईपास होते हुए वापस झंडा मैदान पर पहुंची। इस दौरान रेस में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले धावकों को 15 अगस्त के अवसर पर पुरस्कार प्रदान कि जाएंगे। इस अवसर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार ने क्राॅस कंट्री रेस में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को शुभ कामनाएं देते हुए उनके उज्जव भविष्य की कामना की।

धर्मानन्द राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्रनगर की एनएसएस यूनिट ने का स्वच्छता एवं जागरूकता पखवाड़े के चैदहवें दिन कांडा मय डाॅर गांव में जागरूकता रैली निकाली। कालेज के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लिए जोश खारोस के साथ स्वच्छता एवं पर्यावरण संवर्धन के नारे लगाए। ‘सबने मिलकर ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है’। ‘स्वच्छता को अपनाना है, बीमारी को दूर भगाना है, पेड़ लगाओ जीवन बचाओ आदि नारे लगाते हुए कालेज के छात्र छात्राओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने एवं पर्यावरण को बचाने के प्रति जागरूक किया। प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार ने छात्र-छात्राओं से पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सबका यह कर्तव्य है कि हम पर्यावरण संवर्धन एवं जल संरक्षण को अपने जीवन का लक्ष्य बनाए। भारत सरकार के युवा और खेल मामलों के मंत्रालय द्वारा एक से पंद्रह अगस्त तक स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत यह कार्यक्रम संचालित किया गया।

इस अभियान में एन0एस0एस0 प्रभारी श्रीमती सुधा रानी, डाॅ0 संजय कुमार के अलावा प्राध्यापकों में डा0 अनिल नैथानी, डाॅ0 संजय महर, डाॅ0 हिमांशु जोशी, डाॅ0 ईरा सिंह, डाॅ0 शैलजा रावत, डाॅ0 नूपुर गर्ग, श्रीमती नताशा, डाॅ0 विक्रम सिंह वर्तवाल, डाॅ0 मनोज सुंद्रियाल, विशाल त्यागी, रचना कठैत रावत, रंजना जोशी, मुनेंद्र कुमार, अजय पुण्डीर जाॅली, आदित्य एवं छात्र छात्राओं में स्तुति कुकरेती, अभिषेक अग्रवाल, मानवेंद्र भण्डारी, आकाश नेगी, आर्यन कैंतुरा, निखिल, साक्षी, मीनाक्षी, सोनिया, अमित, जितेंद्र, गौरव, दीवान सिंह, सरिता, शीतल, आकाश आदि मौजूद रहे।

You May Also Like